20 JUL 2024
Credit: Instagram, PTI, AP
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने (18 जुलाई) को अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन साईं बाबा की शरण में पहुंचे और इसके फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए.
ईशान ने साईं बाबा के दर्शन किए और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा-श्रद्धा और सबुरी.
ईशान किशन पिछले साल साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें दोनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं मिला.
टेस्ट टीम से तब ईशान किशन ने नाम वापस लेने का अनुरोध किया था, ऐसी भी रिपोर्टें थीं कि वह टीम में थे तो लेकिन उनको मौके नहीं मिल रहे थे.
इस कारण उन्होंने तब मानसिक थकान का हवाला देते हुए तब टीम इंडिया के मैनेजमेंट से रेस्ट मांगा था.
लेकिन इसके बाद जब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली तो उसमें ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया.
फिर ईशान टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए और हाल में आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखे थे.
ईशान किशन ने आईपीएल के 105 मैचों में 2644 रन 28.43 के एवरेज और 135.87 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं उनके नाम 56 शिकार भी हैं.
वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.
ईशान किशन ने 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में 131 बॉल में 210 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.
ईशान ने तब सिर्फ 126 बॉल में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी. जो वनडे में दोहरा शतक जड़ते हुए सबसे तेज पारी रही.