टीम इंडिया का ख‍िलाड़ी बना दूल्हा, देख‍िए दुल्हन संग वेडिंग एलबम 

टीम इंडिया का ख‍िलाड़ी बना दूल्हा, देख‍िए दुल्हन संग वेडिंग एलबम 

Aajtak.in

8 June 2023

Credit: Instagram

टीम इंडिया के लिए खेल चुके प्रस‍िद्ध कृष्णा ने शादी कर ली है.

उनकी दुल्हन का नाम रचना कृष्णा है. राजस्थान रॉयल्स ने प्रस‍िद्ध का दुल्हन‍िया संग फोटो शेयर किया.

प्रसिद्ध कृष्णा की हल्दी सेरेमनी के कई फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

कृष्णा की पत्नी रचना ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट किया है, ऐसे में उनके बारे में जानकारी बहुत कम है

कृष्णा पिछले कुछ समय से स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे हैं. इसके चलते वो IPL 2023 का भी हिस्सा नहीं बने थे.

कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. IPL में भी 51 मैच खेले, जिसमें 49 विकेट लिए हैं.

वैसे हाल ही में टीम इंडिया के एक और ख‍िलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्कर्षा पवार के साथ शादी की.