25 JUL 2024
Credit: Getty, PTI,
पिछले साल 19 नवंबर को हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से जुड़ी कटु यादें आज भी तमाम भारतीय फैन्स नहीं भुला पाए हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले की पिच को लेकर भी खूब सवाल उठे थे.
अहमदाबाद की इस पिच को लेकर खूब आलोचना हुई थी, अब इस पूरे मसले पर टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भी जवाब दिया है.
राठौर ने इन आरोपों पर कहा कि टीम मैनेजमेंट ने सोचा था कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी, लेकिन अंत में यह बैटिंंग के लिए बेहतर हो गई.
राठौर ने कहा- मैंने यह कहानी सुनी है कि पिच अलग थी, जिससे सहमत नहीं हूं. फाइनल में मैच आगे बढ़ने के साथ पिच में सुधार हुआ, हमें उम्मीद थी कि यह धीमी होगी, जो नहीं हुई.
विक्रम राठौर ने आगे कहा- आखिर ऐसा क्यों हुआ? हम और रन बना सकते थे. उस दिन को लेकर बहुत सारे अगर-मगर हैं.
लेकिन एक बात पक्की है कि ऐसे टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको किस्मत की जरूरत होती है, उस दिन ऑस्ट्रेलिया हमसे ज्यादा लकी रहा, वो हमसे अच्छा खेले और जीते.
वनडे वर्ल्ड 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार था, रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ग्रुप स्टेज पर लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की. लेकिन फाइनल मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.