13 JAN 2025
Credit: Getty/X/BCCI
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी भारतीय टीम में जगह मिली है.
अभिषेक भारतीय टीम को जॉइन करने से पहले एक दिन की छुट्टी पर कहीं जा रहे थे. हालांकि उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा.
अभिषेक दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट मिस कर गए. अभिषेक ने इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को वजह बताया है. अभिषेक ने दावा किया कि उनके साथ इंडिगो स्टाफ ने बुरा व्यवहार किया.
अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा अनुभव सबसे खराब रहा. स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था. मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया.'
अभिषेक कहते हैं, 'बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिसके चलते मेरी फ्लाइट छूट गई. मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई. यह और भी बदतर हो चुका है, वे कोई उपयोगी मदद कर पा रहे. यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ मैनेजमेंट भी, जो मैंने देखा है.'
अभिषेक का पोस्ट
समझा जाता है कि अभिषेक ने कोलकाता में भारतीय टीम को जॉइन करनै से पहले परिवार और दोस्तों के साथ अपनी छुट्टी बिताने की योजना बनाई थी. कोलकाता में ही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को होना है.
24 साल के अभिषेक ने भारत के लिए 12 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.27 के एवरेज 256 रन बनाए.