'मेरा PR सिर्फ क्रिकेट...', टीम इंडिया में वापसी को बेताब है ये दिग्गज

17 FEB 2025

Credit: PTI/Getty Images

 अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.  रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था.

हालांकि रहाणे ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. रहाणे रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक 437 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे.

रहाणे ने अब अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रहाणे ने कहा कि लोग उनसे कहते हैं कि उन्हें खबरों में बना रहा चाहिए.

रहाणे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं हमेशा शर्मीला था, लेकिन अब खुल गया हूं. मेरा ध्यान क्रिकेट खेलने और घर जाने पर रहा है. किसी ने मुझे नहीं बताया कि आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी. आज भी, कभी-कभी मुझे लगता है कि बस क्रिकेट खेलो, घर जाओ.'

रहाणे कहते हैं, 'अब मुझे कहा जाता है कि मुझे बोलना चाहिए. अपनी मेहनत के बारे में बात करनी चाहिए. लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहने की जरूरत है, मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, मेरा एकमात्र पीआर मेरा क्रिकेट है. मुझे अब एहसास हो गया है कि खबरों में बने रहना महत्वपूर्ण है.'

रहाणे ने कहा, 'मेरे अंदर अभी भी जोश और जुनून है. मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं और मुंबई टीम को अपना सबकुछ देने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य एक बार फिर वापसी करना है.'

रहाणे ने बताया, 'जब कुछ साल पहले मुझे टीम से बाहर किया गया था, तो मैंने रन बनाए थे और मुझे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए चुना गया था. लेकिन फिर मुझे टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन मेरे नियंत्रण में बस क्या है? सिर्फ खेलना.'

रहाणे ने कहा कि वह आगे भी भारतीय टीम की सेवा कर सकते हैं. रहाणे ने कहा, 'घर बैठकर बीजीटी देखना कठिन था. अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था. इसलिए, कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मैं अभी भी भारतीय टीम की सेवा कर सकता हूं. मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट बचा है.'

36 वर्षीय रहाणे का इंटरनेशनल रिकॉर्ड- • 85 टेस्ट, 5077 रन, 38.46 औसत •  90 वनडे, 2962 रन, 35.26 औसत • 20 टी-20, 375 रन, 20.83 औसत