पापा बनने वाला है टीम इंड‍िया का ये क्रिकेटर, वाइफ है प्रेग्नेंट, VIDEO 

8 OCT 2024

Credit: Instagram

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पापा बनने वाले हैं. 

उन्होंने वाइफ मेहा की प्रेग्नेंसी को लेकर एक वीडियो 7 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

इस वीडियो में कपल के मोमेंट्स शानदार तरीके से दिखाए गए हैं.  वीडियो का कैप्शन था ए ग्रेट जॉय इज कम‍िंग...

पहले वीडियो देख लीजिए...

अक्षर और मेहा की शादी जनवरी 2023 में वडोदरा में हुई थी. डॉक्टर मेहा पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीश‍ियन हैं. 

अक्षर पटेल हाल में बांग्लादेश संग हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंड‍िया में शामिल थे. पर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. 

वहीं 30 साल के इस ऑलराउंडर को बांग्लादेश चल रही टी20 सीरीज में रेस्ट दिया गया था.  

हाल में 'द कप‍िल शर्मा शो' में अक्षर पटेल ने इस बात की हिंट दी थी कि गुड न्यूज आने वाली है. 

अक्षर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंड‍िया के 'अनसंग हीरो' थे. उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच में नंबर 4 पर खेलते हुए 18 गेंदों पर 20 रन बनाए थे. 

वहीं वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने बेहद जरूरी मौके पर 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली थी. 

इंग्लैंड के ख‍िलाफ मुकाबले में अक्षर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे, वहीं सुपर 8 मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ एक हाथ से म‍िचेल मार्श का कैच पकड़ा था.