25 FEB 2024
Credit:Getty/Social Media
आजकल ऑनलाइन ऑर्डर को लेकर अक्सर धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर को भी 'धोखाधड़ी' का सामना करना पड़ा है.
दरअसल दीपक ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato से खाना ऑर्डर किया था. दीपक को ऑर्डर नहीं मिला, जबकि Zomato की ओर से ये दलील दी गई कि उनका ऑर्डर डिलीवर हो चुका है.
दीपक ने X पर लिखा, 'भारत में नया फ्रॉड. जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था. ऐप पर दिखा कि आपका ऑर्डर डिलीवर हो चुका, लेकिन कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ.'
दीपक ने आगे लिखा, 'फिर कस्टमर केयर को कॉल किया. उन्होंने कहा कि इसकी डिलीवरी हो चुकी है और मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत से लोग मेरी तरह ही ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे होंगे.'
दीपक के इस ट्वीट के बाद जोमैटो के ऑफिशियल X हैंडल से जवाब आया, 'आपको हुई किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. निश्चिंत रहें, हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगें.'
दीपक ने फिर जवाब दिया, 'बस इसे उजागर करना चाहता था क्योंकि बहुत से लोग इस समस्या का सामना करते हैं और कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है. ऑर्डर के पैसे वापस करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. भूख की भरपाई पैसे से नहीं की जा सकती.'
आगरा के रहने वाले दीपक चाहर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. दीपक चाहर ने पिछले साल रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
31 साल के दीपक चाहर ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं.