14 Mar 2024
Credit: PTI/AFP/BCCI
मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है.
फाइनल मैच में मुंबई की ओर से आखिरी विकेट धवल कुलकर्णी ने लिया. धवन ने उमेश यादव को बोल्ड किया.
कुलकर्णी आखिरी विकेट लेने के बाद भावुक हो गए. कुलकर्णी के ये आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला था.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलकर्णी ने 96 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 285 विकेट दर्ज हैं.
धवल कुलकर्णी ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू सितंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ किया था.
35 साल के धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 12 वनडे मुकाबले खेलकर 19 विकेट लिए हैं.
इस दौरान कुलकर्णी का बेस्ट फिगर 34 रन देकर चार विकेट रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दर्ज किया था. उसी वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए थे.
कुलकर्णी ने भारत के लिए 2 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर तीन विकेट दर्ज हैं.
धवल कुलकर्णी के रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा का भी रिएक्शन सामने आया. रोहित ने धवल को "मुंबई का योद्धा' बताया.
रोहित शर्मा के साथ धवल कुलकर्णी की इस कदर जुगलबंदी है कि दोनों एक साथ मैच का लुत्फ लेते दिखे थे.