शाहरुख की 'जवान' देखने पहुंचे रिंकू सिंह, बोले- डिस्टर्ब मत करना...लव यू

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके रिंकू सिंह अब एश‍िया कप में खेलते हुए नजर आएंगे 

क्रिकेट के बीच से ब्रेक लेकर रिंकू शाहरुख खान की हाल‍िया रिलीज मूवी जवान देखने थ‍ियेटर में पहुंच गए. 

रिंकू सिंह ने इस इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए ल‍िखा, " डिस्टर्ब मत करना (DND), अपने फेवरेट शाहरुख खान को देखने आया हूं. लव यू सर" 

रिंकू सिंह आईपीएल में शाहरुख खान के मालिकाना वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. 

31 अगस्त को रिंकू यूपी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने एक मैच में धमाकेदार पारी खेली.  मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने काशी रुद्रस के परखच्चे उड़ा द‍िए. 

रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में 3 छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जिताया. जबकि रिंकू सिंह की टीम को जीत के लिए महज 5 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे.

रिंकू ने इस साल आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल को  खेले गए मैच में भी बल्ले से जमकर बवाल काटा था. 

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए, ऐसा तब हुआ जब उनकी टीम को आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन चाहिए थे. 

इस आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 14 मैचों में 474 रन बनाए थे, वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.