22 OCT 2024
Credit: Instagram
भारतीय टीम की स्टार भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने रद्द कर दी है.
दरअसल, जेमिमा के पिता पर क्लब में धर्मांतरण के आरोप के बाद ऐसा किया गया है.
जेमिमा के पिता क्लब के अंदर धार्मिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे. उन पर धर्मांतरण के आरोप लगे हैं.
खार जिमखाना के अधिकारियों और कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जेमिमा के पिता इवान ने क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक आयोजनों और लोगों का धर्म परिवर्तन करने के लिए किया.
जैसे ही यह खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जेमिमा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि जेमिमा की टीम से छुट्टी कर देनी चाहिए.
जेमिमा के इन फैन्स ने कहा कि गलती क्रिकेटर के पिता ने की है, उसमें उनको गलत नहीं ठहराया जा सकता है.
24 साल की जेमिमा भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3 टेस्ट में 235 रन, 30 वनडे में 710 रन, वहीं 104 टी20 इंटरनेशनन में 2142 रन बना चुकी हैं.
वहीं उनके नाम कुल 6 इंटरनेशनल विकेट भी हैं. उनका वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2018 में हुआ था, वहीं टेस्ट डेब्यू साल 2023 में हुआ.