DSP बने टीम इंड‍िया के 'म‍ियां भाई', क्रिकेटर को तेलंगााना पुल‍िस में म‍िली बड़ी ज‍िम्मेदारी

11 OCT 2024 

Credit: Getty, PTI, Social Media 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आज (11 अक्टूबर) तेलंगाना पुलिस में बड़ी जिम्मेदारी मिली.

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेंद्र की मौजूदगी में सिराज ने आधिकारिक तौर पर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की भूमिका संभाली.

ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने 9 जुलाई 2024 को पुलिस अधिकारियों को सिराज को सरकारी नौकरी देने और एक प्लॉट आवंटित करने का निर्देश दिया था.

स‍िराज टी20 वर्ल्ड कप टीम के विजेता सदस्य थे. राज्य सरकार ने अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देने की घोषणा की है.

अगस्त के पहले सप्ताह में राज्य मंत्रिमंडल ने सिराज और बॉक्सर निकहत जरीन को डीएसपी कैडर के ग्रुप-1 पदों की पेशकश की गई थी. 

वहीं कुछ दिनों बाद सरकार ने जुबली हिल्स के रोड नंबर 78 पर स‍िराज को 600 वर्ग गज जमीन आवंटित की.

सिराज ने शुक्रवार को डीएसपी के रूप में कार्यभार संभाला. इससे पहले 18 सितंबर को जरीन डीएसपी के रूप में राज्य पुलिस में शामिल हुईं थीं. 

सिराज हाल में बांग्लादेश के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. अब वो न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 16 अक्टूबर से होने वाली सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं.

बांग्लादेश के ख‍िलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिराज ने 4 विकेट लिए थे. 

30 साल के सिराज 29 टेस्ट में 78, 44 वनडे में 71 और 16 टी20 इंटरनेशनल में अब तक 44 विकेट ले चुके हैं.