घुटनों के बल सीढ़‍ियां चढ़ा टीम इंड‍िया का क्रिकेटर, किए भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन

14 JAN 2025

भारतीय क्रिकेटर नीतीश रेड्डी हाल में ऑस्ट्रेलि‍या के दौरे पर शानदार फॉर्म में थे. 

Credit: Instagram, Getty, AP 

अपनी डेब्यू सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 37.25 के एवरेज से 298 रन बनाए, वहीं 5 विकेट भी हास‍िल किए. 

अब नीतीश रेड्डी इंग्लैंड के ख‍िलाफ टी 20 सीरीज में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे. 

 इंग्लैंड सीरीज से पहले नीतीश कुमार रेड्डी  भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए घुटनों के बल तिरुमाला पहुंचे. 

रेड्डी के भक्ति के इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है, जहां वो पवित्र तिरुमाला मंदिर के दरबार में पहुंचे.

VIDEO 

वैसे भगवान से अपनी मन्नत पूरी करने के लिए भक्त वेंकटेश्वर तिरुपति से तिरुमाला तक पैदल पहुंचने में कुल 3550 सीढ़ियां चढ़ते हैं, जो 12 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं. 

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ हुई इस सीरीज के अलावा नीतीश ने भारत के लिए‍ टी20 मैच भी खेले हैं. 

उन्होंने अब तक खेले गए 3 टी20 मैचों में 45.00  के एवरेज से 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी लिए हैं.