'सर' जडेजा की हुई पॉलिटिक्स में एंट्री... इस पार्टी की ली सदस्यता

5 Sep 2024

Credit: BCCI/Instagram

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों की 5 पारियों में 'सर' जडेजा ने 11.66 के एवरेज और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उनके नाम सिर्फ 1 विकेट आया. 

अब उम्मीद है कि जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं, जो 19 सितंबर से शुरू हो रही है.

इसी बीच रवींद्र जडेजा की राजनीति में एंट्री हो गई है. जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली है.

जडेजा की वाइफ रिवाबा ने फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ से बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए प्रचार किया था.

भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से सदस्यता अभियान चला रही है, जिसके तहत जडेजा ने पार्टी की सदस्यता ली है. 

35 साल के जडेजा के कर‍ियर की बात करें तो उन्होंने 74 टी20 मैचों में 54 विकेट लिए वहीं 515 रन बनाए. 

वहीं 72 टेस्ट में रवींद्र जडेजा के नाम 3036 रन और 294 विकेट है. जडेजा ने 197 मैचों वनडे मैचों में 2756 रन बनाए हैं, जबक‍ि 220 विकेट झटके हैं.