एक्सीडेंट के बाद भारतीय क्रिकेटर का पहला रिएक्शन... पिता की जिंदगी भी बची

29 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान और उनके पिता नौशाद खान का रोड एक्‍सीडेंट के बाद पहला रिएक्‍शन आया है.

बीते दिनों मुशीर और उनके पिता का आजमगढ़ से लखनऊ जाते वक्‍त रोड एक्‍सीडेंट हो गया था, जिसमें मुशीर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे.

उन्‍हें लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया था. अब उन्‍होंने अपनी हेल्‍थ अपडेट देते हुए बताया कि वो बिल्‍कुल ठीक है. उनके पिता ने सभी को शुक्रिया कहा.

नौशाद ने कहा- नई जिंदगी के लिए मालिक और दुआएं करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई का भी शुक्रिया.

'उन्होंने जो मुशीर का पूरा ख्‍याल रख रही है. आगे वही अपडेट देंगे. जो नहीं मिला, उसके लिए सब्र करना है और जो मिला, उसका शुक्र करना है. यही जिंदगी है.'

फिर मुशीर ने कहा- नई जिंदगी मिली है, इसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया. मैं अब ठीक हूं. मेरे पास अब्‍बू भी थे, वो भी ठीक हैं. आप लोगों की दुआओं का शुक्रिया.

वीडियो...

ईरानी कप के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय एक्सीडेंट हुआ था. कार 4-5 बार फ्लिप हुई थी. मुशीर की गर्दन में फ्रैक्‍चर आया है. उनके पिता भी साथ थे, जो ठीक हैं.