मैदान पर बुर्के में पहुंची सरफराज की वाइफ, क्रिकेटर ने यूं लुटाया प्यार 

15 FEB 2024 

Credit: AFP, Getty, BCCI

राजकोट में भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मैच का आगाज आज (15 फरवरी) हुआ. 

इस टेस्ट मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला. सरफराज भारत के 311वें और जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने.

इस दौरान सरफराज खान के पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर राजकोट पहुंचे. यह मोमेंट देखने लायक था. 

रोमाना बुर्के में मैदान में पहुंची, जैसे ही सरफराज को डेब्यू कैप दी गई. वह भावुक हो गईं. इस पर सरफराज ने प्यार से रोमाना के आंसू पोंछे. 

वहीं सरफराज के पिता नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूम लिया. सरफराज के पिता मैदान पर काफी भावुक हो गए थे.   

सरफराज के डेब्यू के बाद नौशाद को भारतीय कप्तान रोहित ने भी ढांढस बंधाया. रोहित उनके गले भी लगे

बाद में नौशाद कमेंट्री बॉक्स में भी गए, जहां वो आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह के साथ नजर आए. 

सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी.