अफ्रीका पहुंचते ही टीम इंडिया के क्रिकेटर ने फ्लॉन्ट की बॉडी, हुआ शर्टलेस

9 DEC 2023 

Credit: Getty, Instagram 

टीम इंडिया 10 स‍ितंबर से साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज का आगाज कर रही है. 

यह मैच डरबन में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. 

इस मैच के लिए टीम इंडिया के ख‍िलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. रवींद्र जडेजा और शुभमन ग‍िल समेत कई ख‍िलाड़‍ियों के प्रैक्ट‍िस करते हुए फोटोज सामने आए हैं. 

शुभमन गिल ने तो डरबन स्टेडियम में पहुंचकर अपना शर्टलेस फोटो शेयर किया, इसमें वो स्टेडियम की ओर देख रहे हैं.  

इस फोटो को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है, कई लोगों ने इस फोटो को शेयर किया है. गिल ने कुछ दिनों पूर्व भी अपना एक शर्टलेस फोटो शेयर किया था.  

गिल ने हाल में संपन्न ODI वर्ल्ड कप के हाल में 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन स्कोर किए थे. 

वहीं गिल ने ओवरऑल 18 टेस्ट में में 32.20 के एवरेज से 966 रन, 44 वनडे में 61.37 के एवरेज से 2271 रन, 11 टी20 इंटरनेशनल में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं.