चलते मैच में इस ख‍िलाड़ी ने टीशर्ट 'उतारी', मां को याद कर किया ये काम

6 OCT 2023

By: Aaj tak  Sports

भारत ने एश‍ियन गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 व‍िकेट से पटखनी दी. 

Credit Photos: Social Media

अब भारतीय टीम गोल्ड मेडल का मुकाबला खेलने कल (शन‍िवार) खेलने उतरेगी. जहां उसका जीतना तय माना जा रहा है.

वहीं त‍िलक ने इस मैच में अर्धशतक पूरा करते ही टीशर्ट ऊपर की ओर उठा दी. इस दौरान उन्होंने अपना टैटू भी द‍िखाया. 

इस टैटू में उनकी मां का फोटो है. वर्मा ने X पर लिखा, " मां के लिए... जो मुझे कठिन दौर से बाहर लाई है, जो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है. 

त‍िलक वर्मा के इस एक्ट ने लोगों को भी द‍िल छू ल‍िया. उनके जज्बे की सोशल मीडिया पर लोगों ने तारीफ की. 

इससे पहले बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 96 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर्स में ही जीत के ल‍िए जरूरी लक्ष्य पा ल‍िया.    

भारत की ओर से साई किशोर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, वॉश‍िंगटन सुंदर ने 2 विकेट ल‍िए. 

अर्शदीप स‍िंह, त‍िलक वर्मा, रव‍ि बिश्नोई और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिला. 

वहीं भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (0) फ्लॉप रहे. हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने टीम कों संभाल ल‍िया और जीत द‍िलाकर ही पेवेल‍ियन लौटे.