धोनी के धुरंधर को क्या हुआ? लंदन के अस्पताल में हुए भर्ती

01 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर से बाहर रहने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कुछ समय से टखने की चोट से जूझ रहे थे.

IPL में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले तुषार इस चोट के कारण ही लंदन के अस्पताल में भर्ती हुए.

लंदन में ही भारतीय टीम के पेस बॉलर तुषार देशपांडे के टखने का ऑपरेशन हुआ. इसकी फोटो खुद तुषार ने शेयर की है.

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फोटो शेयर कर इस सर्जरी की जानकारी दी.

तुषार देशपांडे को आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए मुंबई की संभावित खिलाड़ियों की 30 सदस्यीय सूची से बाहर रखा गया था.

तुषार ने कहा- यह पोस्ट मेरे टखने की सर्जरी के बारे में अपडेट है जो कल हुई और बहुत अच्छी रही. यह बहुत राहत की बात है

उन्होंने कहा- मैं काफी लंबे समय से इससे जूझ रहा था. मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी प्रशंसकों का उनकी शुभकामनाओं, प्यार और भरोसे के लिए आभारी हूं.