9 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था.
मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत छा गए थे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.
ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर भी बंपर बोली लगी थी. वेंकटेश को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
वेंकटेश पिछले सीजन में भी केकेआर टीम से ही खेले थे. वेंकटेश अब आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
वेंकटेश क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई पर भी अपना फोकस रखते हैं. वो फाइनेंस (वित्त) में पीएचडी (doctorate of philosophy) कर रहे हैं.
इसकी जानकारी वेंकटेश अय्यर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में दी है.
यानी पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद वेंकटेश अय्यर अपने नाम के साथ 'डॉक्टर' लगा सकेंगे.
वेंकटेश का मानना है, 'शिक्षा हमेशा आपके साथ रहती है. एक क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकता. शिक्षित होने से आपको निर्णय लेने में भी आसानी होती है.'