पत्नी धनश्री के बर्थडे पर रोमांटिक हुए चहल... लिखा प्यारा सा Post

27 Sep 2024

Credit: Instagram

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं.

धनश्री के हाल में कई डांस वीड‍ियो वायरल हुए हैं. उनका म्यूज‍िक वीडियो 'बेबी की बाबू हूं मैं' कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. 

धनश्री ने शुक्रवार (27 सितंबर) को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके पति चहल ने खास पोस्ट शेयर किया.

चहल ने धनश्री संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'एक साल और बड़ी हो गई, एक और साल और शानदार. जन्मदिन मुबारक हो, लव.'

धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं. धनश्री वर्मा के केवल इंस्टाग्राम पर 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

वहीं चहल की बात करें तो वो फिलहाल काउंटी क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं. चहल ने नॉर्थेम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर के ख‍िलाफ 9 विकेट झटके थे. 

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. 

चहल का इंटरनेशनल कर‍ियर 72 वनडे मैच, 121 विकेट 80 टी20ई मैच, 96 विकेट

चहल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे. उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.