रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम में शामिल थे. लेकिन उन्हें टी20 टीम से बाहर बैठाया गया.
जडेजा छुट्टियों पर हैं और अमेरिका में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उनका एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अगर जिंदगी में आपको मंडे मिल रहा है तो जड्डू की तरह म्यूजिक इंजॉय कीजिए.'
जडेजा ने भी वीडियो कै कैप्शन में लाफिंग इमोजी शेयर किए. वहीं कई यूजर्स ने जडेजा के इस वीडियो पर फनी कमेंट किए.
एक यूजर ने लिखा सोचिए डांस करते हुए थाला (धोनी) भी उन्हें ज्वाइन कर लें. वहीं कुछ लोगों ने जडेजा को सेलेक्ट ना करने पर सवाल उठाए.
एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'भारत की वेस्टइंडीज से हार के बाद जडेजा...'.
वहीं कुछ यूजर्स ने कहा टीम में आ जाओ अक्षर पटेल किसी काम का नहीं. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा जडेजा इंजॉय करिए.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 67 टेस्ट में 2804 रन और 275 विकेट लिए हैं.
177 वनडे में जडेजा 2560 रन और 194 विकेट झटक चुके हैं. वहीं 64 टी20 में उनके नाम 457 रन और 51 विकेट हैं.