'दादा' की बेटी ने हास‍िल क‍िया ये मुकाम, युवराज का रिएक्शन छू लेगा दिल 

7 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media/ US Open

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. 

गांगुली अपने फैन्स के बीच दादा, प्रिंस ऑफ कोलकाता और गॉड ऑफ ऑफसाइड के नाम से मशहूर हैं. 

इसी बीच 'दादा' ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी सना गांगुली के कुछ फोटोज शेयर किए हैं. 

सना गांगुली ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली है. इस बाबत सौरव ने एक पोस्ट लिखा. 

सौरव ने अपने पोस्ट में लिखा, " ग्रेजुएशन डे.. सना की जिंदगी का पहला कदम जो उन्हें हमेशा याद रहेगा..". 

सना के फोटोज पर क्रिकेटर युवराज सिंह का भी रिएक्शन आया. उन्होंने कमेंट में ल‍िखा, " सना बधाई हो, माता-पिता को गर्व की अनुभूत‍ि होगी." 

इंस्टाग्राम पर कई दूसरे यूजर्स ने भी सना को बधाई दी. कुछ यूजर्स ने इस उपलब्ध‍ि पर सौरव गांगुली को टैग भी किया. 

सना का जन्म साल 2001 में हुआ था. सौरव की शादी डोना गांगुली से 21 फरवरी 1997 को बेहद धूमधाम से हुई थी.