प्रवीण कुमार ने शेयर किया इस बाइक के साथ PHOTO, इतनी है कीमत 

26 JAN 2024 

Credit: Instagram, Getty 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार हाल में अपने एक इंटरव्यू के लिए खूब चर्चा में रहे थे. 

इस इंटरव्यू में उन्होंने शराब, क्रिकेट, एमएस धोनी, टीम इंडिया को लेकर कई बातें कीं. 

प्रवीण के इंटरव्यू में उनकी साफगोई साफतौर पर झलकी थी. उन्होंने खुद से जुड़े विवादों से भी पर्दा उठाया था. 

प्रवीण ने इस दौरान मानस‍िक स्वास्थ्य, डिप्रेशन पर भी अपनी राय रखी थी. उनकी बेबाकी खूब पसंद की गई. 

वहीं प्रवीण कुमार ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, इसमें जावा कंपनी की बाइक के साथ द‍िखे. 

स्व‍िंग के किंग रहे प्रवीण ने 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77 और 10 टी20 में 8 विकेट हास‍िल किए थे. 

हाल में प्रवीण कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोस‍िएशन (UPCA) ने एक कार्यक्रम में सम्मान‍ित किया था. 

प्रवीण के अलावा रिंकू सिंह, समीर रिजवी, सौरभ कुमार को भी सम्मान‍ित किया गया.