बॉक्सर से बना क्रिकेटर, धोनी ने कराया डेब्यू... अब इस गेंदबाज ने लिया संन्यास

29 Aug 2024

Getty, insta/sranbarinder51

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरां ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

31 साल के बरिंदर ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. मगर पिछले 8 साल से मौका नहीं मिला. 

क्रिकेटर बनने से पहले बरिंदर एक बॉक्सर थे. मगर वो इसे छोड़कर क्रिकेट में आए. गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए धोनी की कप्तानी में उनका डेब्यू हुआ.

उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 22 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था. बरिंदर ने 6 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. 

बरिंदर ने वनडे में 7 विकेट और टी20 में 6 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने IPL में 4 टीमों के लिए कुल 24 मुकाबले खेले, जिसमें 18 विकेट झटके.

बरिंदर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, 2009 में बॉक्सिंग से स्विच किया, क्रिकेट ने अनगिनत-अविश्वसनीय अनुभव दिए.

बरिंदर ने आखिर में कहा- जैसा कि कहा जाता है, आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती, इसलिए सपने देखते रहें.