बांग्लादेश सीरीज में इन दो खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, बुमराह रहेंगे बाहर!

15 Aus 2024

Credit: Getty/BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले.

टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया.

श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम की अगली परीक्षा बांग्लादेश के खिलाफ होनी है. बांग्लादेश की टीम सितंबर में भारत आ रही है. भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैच होने हैं.

अब इस दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भाारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 के साथ-साथ टेस्ट सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और खलील अहमद को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है.

अर्शदीप और खलील व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अब तक मौका नहीं मिला है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'वह (बुमराह) अपनी बॉडी से अच्छी तरह वाकिफ हैं और यह उन पर निर्भर करेगा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलना चाहते हैं या नहीं.'

सूत्र ने कहा, 'टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए 120 प्रतिशत फिट जसप्रीत बुमराह की जरूरत होगी. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होंगे, जहां वह शायद खेलेंगे और कठिन परीक्षाओं लिए तैयार होंगे.'

उम्मीद है कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी करेंगे. टी20 विश्व कप 2024 के बाद से बुमराह ब्रेक पर हैं.

भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से होगी. फिर दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.