आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के चलते टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया.
हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी भावुक हो गए थे और उनकी आंखें भर आई थीं. वहीं बाकी खिलाड़ी भी इमोशनल हो गए थे.
अब सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए सिराज ने वर्ल्ड कप के सफर को याद किया.
सिराज ने लिखा, 'हमारा अभियान वैसे खत्म नहीं हुआ जैसा हम भी चाहते थे, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गर्व का क्षण है. मैं हमेशा से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता था.'
सिराज कहते हैं, 'दिल टूट गया. निराशा और दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. यह एक बड़ा नुकसान है. हो सकता है कि इस बार ईश्वर की इच्छा न रही हो, लेकिन हमारा लक्ष्य अपने देश के लिए गौरव हासिल करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करना है.'
सिराज ने आगे कहा, 'हमारे सपोर्ट स्टाफ और उन गुमनाम नायकों को बड़ा श्रेय जाता है, जो हमें मुकाबले के लिए तैयार होने में मदद करने के लिए पर्दे के पीछे इतनी मेहनत करते हैं. इस टीम के लिए आपका योगदान बहुत बड़ा है.'
सिराज ने अंत में कहा, 'हमरा समर्थन करने के लिए आप सभी प्रशंसकों को धन्यवाद. भीड़ में नीले रंग का समुद्र देखना एक ऐसा एहसास है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती. आपने जो ऊर्जा प्रदान की वह अद्भुत थी और हर तरह से हमारा समर्थन किया. जय हिन्द.'