10 JAN 2025
Credit: Getty/AFP/Reuters
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और दुबई में होने जा रही है.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरोन ने भारत के लिए नौ टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 29 विकेट लिए.
भारत के लिए वरुण आरोन का आखिरी मैच नवंबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला.
हालांकि वरुण आरोन घरेलू क्रिकेट में एक्टिव थे. वो विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में झारखंड के लिए खेलते नजर आए.
आरोन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं पिछले 20 सालों से तेज गेंदबाजी के रोमांच में जीता, सांस लेता और कामयाब होता रहा. आज मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं.' आरोन ने बीसीसीआई, फैन्स और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का भी आभार व्यक्त किया.
साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर वरुण आरोन की घातक गेंजबाजी का नजारा सबने देखा था. उन्होंने दो टेस्ट में लिए तो केवल 5 विकेट, लेकिन ये वरुण ही थे जिन्होंने अपनी बाउंसर से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की नाक तोड़ दी थी.
35 साल के आरोन ने 2011-22 के दौरान आईपीएल के नौ सीजन खेले. वह दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स का हिस्सा रहे.