हार्दिक पंड्या के हाथों में अचानक आ गई टी-शर्ट, बुमराह का रिएक्शन हुआ VIRAL 

5 July 2024

Credit: ICC/PTI/BCCI

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस की धरती पर झंडा गाड़कर स्वदेश लौट चुकी है.

टीम इंडिया का पहले राजधानी दिल्ली, फिर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ. मुंबई में खिलाड़ियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैन्स की भीड़ जमा हुई.

फिर भारतीय खिलाड़ी वानखेडे़ स्टेडियम पहुंचे. जहां बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

वानखेड़े में जब फैन्स के साथ टीम इंड‍िया ने वंदेमातरम गाया तो वह पल देखने लायक था.

वंदेमातरम गाने के दौरान किसी फैन ने एक शर्ट फेंका, जो सीधे हार्दिक पंड्या के हाथों में गिरा.

हालांकि हार्दिक ने उस शर्ट को तुरंत ही जमीन पर गिरा दिया. हार्दिक के पीछे खड़े जसप्रीत बुमराह इस पूरे वाकये को लेकर हंसने लगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया.