इस भारतीय खिलाड़ी ने रचाई शादी... दुल्हन संग शेयर कीं फोटोज

12 FEB 2025

Credit: Instagram/X/Getty

भारतीय फुटबॉल लीग ISL (इंडियन सुपर लीग) के मौजूदा सीजन का रोमांच इस समय चरम पर है.

ISL के बीच ही बेंगलुरु एफसी टीम के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजम ने शादी कर ली है.

सुरेश सिंह वांगजम ने नीतू देवी के साथ शादी की. शादी की फोटोज सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं.

भारतीय फुटबॉल टीम के ऑफिशियल X अकाउंट से भी सुरेश सिंह को शादी की बधाई दी गई. इसमें लिखा गया, 'सुरेश सिंह वांगजम और नीतू देवी को विवाह बंधन में बंधने पर जीवन भर खुशियों की शुभकामनाएं.'

देखें वीडियो

सुरेश सिंह वांगजम का जन्म 7 अगस्त 2000 को मणिपुर में हुआ था. सुरेश ने साल 2020-21 एआईएफएफ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.

24 साल के सुरेश सिंह वांगजम ने सीनियर लेवल पर भारतीय टीम के लिए 27 मैच खेलकर 1 गोल किए हैं.

सुरेश सिंह वांगजम ने साल 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.