हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया था.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था.
इस हार के बाद अहमदाबाद के स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे.
भारतीय खिलाड़ियों ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया था, जिन्होंने मुश्किल वक्त में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
रवि शास्त्री ने कहा कि जब आपके देश का प्रधानमंत्री ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलने जाए, तो यह बहुत बड़ी बात होती है.
शास्त्री ने समचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक शानदार चीज है. मैं जानता हूं कि ड्रेसिंग रूम कैसा होता है. एक क्रिकेटर के रूप में कई वर्षों तक और भारत के कोच के रूप में सात साल से अधिक समय तक उस ड्रेसिंग रूम में रहा हूं.'
शास्त्री ने आगे कहा, 'जब आपका मनोबल गिरा रहता है तो देश के प्रधानमंत्री का ड्रेसिंग रूम में जाना बहुत बड़ी बात होती है. यह खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ा सकता है. यह कोई सामान्य व्यक्ति का अंदर जाना नहीं है.'
शास्त्री ने बताया, 'जब आपके देश का प्रधानमंत्री ड्रेसिंग रूम में जाता है तो यह विशेष होता है. मुझे पता है कि खिलाड़ियों को कैसी फीलिंग आ रही होगी.'