धोनी के धुरंधर ने राजनीति से की तौबा, 9 दिनों बाद यूटर्न, ये पार्टी की थी ज्वाइन

6  JAN 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है.

रायडू ने पिछले साल 28 दिसंबर को YSR कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. रायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी.

रायडू ने X पर लिखा, 'सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है. उचित समय पर आपको आगे की कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा.'

ऐसी संभावना थी कि रायडू को लोकसभा चुनाव में मछलीपट्टनम से उतारा जा सकता है. वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने की स्थिति में वह पोन्नूर या गुंटूर वेस्ट से चुनाव लड़ सकते थे.

38 साल के रायडू ने आईपीएल 2023 जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया था. रायडू आईपीएल में पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेले थे.

रायडू ने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. 

रायडू ने 6 टी20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. इसके अलावा रायडू के नाम 97 फर्स्ट क्लास मैच में 6,151 रन दर्ज हैं.

रायडू का IPL में भी करियर दमदार रहा है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 203 मुकाबले खेले, जिसमें 4348 रन बनाए. इस दौरान रायडू का औसत 28.05 और स्ट्राइक रेट 127.54 का रहा था.

रायडू आईपीएल में एक शतक भी जमा चुके हैं. साथ ही उन्होंने 22 फिफ्टी भी लगाईं.