22 Aug 2024
Credit: Getty/BCCI
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को सितंबर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भाग लेना है.
इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है.
ACB ने आर. श्रीधर को इन दो सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है.
अफगानिस्तान को 9 सितंबर से नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद अफगानिस्तान टीम 18 सितंबर से शारजाह में साउथ के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज खेलेगी.
एसीबी ने अपने बयान में कहा कि श्रीधर के कॉन्ट्रैक्ट को भविष्य में आगे भी बढ़ाया जा सकता है. उधर जोनाथन ट्रॉट पहले की ही तरह टीम के हेड की भूमिका में दिखेंगे.
आर. श्रीधर 2014-21 के दौरान भारतीय टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं. वह रवि शास्त्री के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे.
बाएं हाथ के स्पिनर श्रीधर घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. श्रीधर ने 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 91 और 15 लिस्ट-ए मैचों में 14 विकेट लिए.