टीम इंड‍िया को सिडनी टेस्ट से पहले करारा झटका, ये पेसर बाहर, किसे मिलेगी जगह?

2 JAN 2025

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से होना है. 

Credit: Getty, AP, AFP 

 सिडनी में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है.

हालांकि इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंड‍िया को करारा झटका लगा है. 

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दर्द के कारण पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं; आकाश ने बिस्बेन और मेलबर्न में अब तक दो टेस्ट में पांच विकेट लिए. 

वह थोड़ा बदकिस्मत रहे कि अधिक विकेट नहीं ले पाए, क्योंकि दो मैचों के दौरान उसकी गेंदबाजी से कई कैच छूट गए. 

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-आकाश दीप पीठ दर्द के कारण बाहर है. गंभीर ने कहा कि पिच को देखने के बाद प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जाएगा.

28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके और यह परेशानी अध‍िक वर्कलोड के कारण हो सकती है. 

ऑस्ट्रेलिया के हार्ड ग्राउंड तेज गेंदबाजों के घुटने, टखने और पीठ की समस्याओं का कारण बन सकते हैं. 

आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. 

भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए उसे पांचवां और अंतिम मैच जीतना जरूरी है.