12 JUL 2024
Credit: Getty, PTI, Star sports
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है.
इसी बीच गंभीर ने टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में खेलने को लेकर और इंजरी मैनेजमेंट पर एक बड़ा बयान दिया है.
गंभीर ने कहा कि वह इस चीज को मानते हैं कि अगर कोई तीनों फॉर्मेट खेलने की काबिलियत रखता है और वह अच्छा है तो वह खेलेगा.
नए हेड कोच गंभीर ने कहा कि दुनिया में आप चाहें जितने भी खिलाड़ी देखें, उन लोगों ने खुद को किसी फॉर्मेट के लिए कोई लेवल नहीं दिया है.
वह आगे बोले- ऐसा नहीं हैं कि कोई खिलाड़ी यह कहे कि वह रेड बॉल क्रिकेटर है या व्हाइट बॉल क्रिकेटर है.
गंभीर ने एक बात स्पष्ट कर दी कि वह चाहते हैं कि कोई भी खिलाड़ी हो, वह तीनों फॉर्मेट खेले.
गंभीर यह बोलने से भी नहीं चूके कि प्रोफेशनल क्रिकेट में आपको बहुत कम समय खेलने को मिलता है, ऐसे में वह चाहते हैं कि कोई भी खिलाड़ी हो वह तीनों ही फॉर्मेट में खेले.
वहीं गंभीर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो वह चाहेंगे कि वह फिट हो और टीम में वापस लौटे, और सभी फॉर्मेट खेलें.