8 MAY 2024
Credit: PTI, Getty, Adidas, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम को जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे. 2 विकेटकीपर्स संजू सैमसन और ऋषभ पंत टीम में हैं.
वहीं रिंकू सिंह, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं. युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम नई जर्सी में उतरेगी. जिसे बीसीसीआई ने लॉन्च कर दिया है. इस जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
वहीं इस जर्सी को लेकर फैन्स कई मीम्स शेयर कर रहे हैं, दरअसल- फैन्स ने इस जर्सी की तुलना फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में किरदारों की पोशाक से की.
इसमें एक एपिसोड में 'गोकुलधाम प्रीमियर लीग' का आयोजन हुआ, इस दौरान जेठालाल ने एक जर्सी पहनी थी. फैन्स का कहना है कि टीम इंडिया की जर्सी भी वैसी ही है.
वैसे नई जर्सी में आस्तीन भगवा है. साथ ही कॉलर पर तिरंगे के स्ट्रिप्स हैं. अब यह जर्सी एडिडास (ADIDAS) के स्टोर और ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
वहीं इसकी कीमत पर भी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. फैन्स का कहना है कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
इस जर्सी की कीमत एडिडास ने 5,999 रखी है. जो फैन्स के गले नहीं उतरी. इसे लेकर कई फैन्स गुस्से में दिखे.