भगवा रंग में रंगी भारतीय टीम... वर्ल्ड कप जीतना तय! बना गजब संयोग

05 Oct 2023

Credit: Getty and Social Media

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हो गया है. 

मगर भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है

भारत का पहला मैच चेन्नई में होगा. भारतीय टीम ने अपने प्रैक्टिस के लिए नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है.

भारत की यह नई जर्सी भगवा कलर की है, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

कुछ यूजर्स का मानना है कि यह ऑरेंज रंग है, लेकिन ज्यादातर इसे भगवा ही बता रहे और जमकर कमेंट्स कर रहे.

इसके साथ ही भारतीय टीम के इस बार वर्ल्ड कप जीतने का एक शुभ और अजब संयोग भी बन गया है. 

दरअसल, भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भी इसी कलर की जर्सी पहनकर प्रैक्टिस की थी और खिताब जीता था.

हालांकि 2019 में भी भारतीय टीम ने इसी रंग की जर्सी में प्रैक्टिस की थी. एक मैच भी खेला था. मगर तब भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई थी.