By: Aajtak Sports

टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 रहेगी या नहीं, आज के मैच से होगा फैसला

21 March 2023
Getty and Social Media

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा

Getty and Social Media

मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा

Getty and Social Media

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वनडे रैंकिंग के लिहाज से यह मैच काफी अहम है

Getty and Social Media

ICC वनडे रैंकिंग इस समय भारतीय टीम 114 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज है

Getty and Social Media

जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 अंक के साथ वनडे में भारत के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है

Getty and Social Media

यदि भारतीय टीम ये वनडे जीत लेती है, तो वह रैंकिंग में 115 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगी.

Getty and Social Media

यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम ये वनडे मैच जीतती है, तो उसके और भारत के बराबर 113 पॉइंट्स होंगे

Getty and Social Media

हार के बाद भारतीय टीम नंबर-1 तो रहेगी, पर उसे ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से होना होगा

Getty and Social Media

तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, इस लिहाज से भी तीसरा मैच अहम है