दुबई के इस आलीशान होटल में भारतीय टीम
एशिया कप 2022 के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया एक आलीशान होटल में ठहरी हुई है
भारतीय टीम को अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है
भारत और पाकिस्तान की टीमें इस समय दुबई में ही हैं, लेकिन दोनों के होटल अलग-अलग है
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं
भारतीय खिलाड़ी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ही ठहरे थे
दुनिया के आलीशान होटल में शुमार पाम जुमैरह के अंदर ही सभी आधुनिक सुविधाएं हैं
162 कमरे वाले पाम रिजॉर्ट जुमैरह के अंदर ही कई दुकानें हैं जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं
होटल में एक व्यू प्वाइंट है जहां से पूरा दुबई शहर दिखता है, ठीक सामने एक बीच भी है
होटल में पूल, वाटर स्पोर्ट्स, वीआईपी कैबाना, आउटडोर एंटरटेंमेंट फील्ड समेत कई सुविधाएं