14 NOV 2024
Credit: Hockey India/PTI
वूमेन्स एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है.
बिहार के राजगीर में खेल जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है.
14 नवंबर (गुरुवार) को खेले गए मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को 13-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया.
भारतीय टीम की ओर से दीपिका जूनियर ने पांच गोल दागे. दीपिका को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
वहीं लालरेमसियामी, मनीषा चौहान, ब्यूटी डुंगडुंग और प्रीति दुबे ने दो-दो गोल स्कोर किए.
अब भारतीय टीम अपने चौथे लीग मैच में 16 नवंबर (शनिवार) को चीन का सामना करेगी.
चीन और भारत के तीन-तीन मैचों से 9 अंक हैं. लेकिन बेहतर गोल अंतर के चलते चीन टॉप पर है.
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और कोरिया की टीमें भाग ले रही हैं.
भारत ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया. फिर उसने कोरिया के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की.