01 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, BCCI, AP
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर टेस्ट खेला गया, जिसमें भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी का तूफानी अंदाज दिखा.
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 280 रनों से जीता था.
भारतीय टीम WTC 2023-25 में 11 टेस्ट में 8 जीत चुकी है. इससे उसके 98 अंक और 71.67 प्रतिशत पॉइंट हैं. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है.
पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जो 12 में से 8 टेस्ट जीतकर 90 अंक और 62.50 प्रतिशत पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है.
कानपुर में जीत के बाद अब भारतीय टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अब सिर्फ 3 टेस्ट ही जीतने हैं. उसे अभी कुल 8 टेस्ट और खेलने हैं.
भारतीय टीम को बाकी बचे 8 में से 3 टेस्ट घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं. यह सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी.
इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच होगी.