05 Feb 2025
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी) खेला जाएगा. यह मैच नागपुर में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
इस मैच में भारतीय टीम एक नए लुक में दिखेगी. दरअसल, टीम की जर्सी में एक बड़ा और गौरवपूर्ण बदलाव किया गया है. यह बदलाव भारतीय फैन्स के लिए गर्व की बात है.
इस नई जर्सी में अब भारतीय तिरंगे के रंगों को विशेष रूप से दर्शाया गया है. यह बदलाव भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास संदेश देने वाले साबित हो सकते हैं.
भारतीय टीम की नई जर्सी के अगले और पिछले हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया. हालांकि, कंधे के हिस्से में खास बदलाव किया गया है.
पहले की जर्सी में कंधे पर भगवा रंग और उसके साथ सफेद रंग की दो धारियां होती थीं. लेकिन इस नई जर्सी में भगवा रंग की जगह अब तिरंगे के रंगों को स्थान दिया गया है.
इस बदलाव में कंधे पर केसरिया, सफेद और हरा रंग प्रमुखता से नजर आता है. इसके साथ ही नीला रंग भी जर्सी का हिस्सा है.
यह नीला रंग अशोक चक्र का प्रतीक है. इस बदलाव से खिलाड़ियों में देशभक्ति का भाव और आत्मगौरव बढ़ने की उम्मीद है.