5 Sep 2024
Credit: Getty/Instagram
हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख अब काफी नजदीक आ चुकी हैं. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
हरियाणा चुनावों के लिए बीजेपी ने 4 सितंबर (बुधवार) को 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी.
इस लिस्ट में दीपक हुड्डा को भी जगह मिली है. दीपक हुड्डा को मेहम विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
दीपक हुड्डा जाने-माने कबड्डी प्लेयर हैं. वह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
साल 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
30 वर्षीय दीपक 2016 और 2019 में साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम का पार्ट रह चुके हैं.
दीपक को प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता है. दीपक हुड्डा ने 7 जुलाई 2022 को स्वीटी बूरा से शादी की थी.
दीपक और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा ने लगभग छह महीने पहले बीजेपी जॉइन की थी. स्वीटी बूरा भी खेल जगत की जाना-पहचाना नाम हैं.
स्वीटी ने पिछले साल महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना को 4-3 से हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी.