1 OCT 2024
Credit: PTI, Getty, AP, BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसे रिकॉर्ड बना डाले, जिनका टूटना नामुमकिन है.
इस मैच में बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने धुआंधार तरीके से 285/9 रन पर पारी घोषित की.
खास बात यह रही कि टीम इंडिया ने अपनी पारी के दौरान 7 ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज तक कोई नहीं कर सका.
भारतीय टीम ने अपनी पारी के दौरान 50, 100, 150, 200, 250 रन रिकॉर्ड तेज गति से बनाए. यानी टेस्ट मैच में इतने रन कभी भी इतनी तेजी से नहीं बने. कुल मिलाकर 5 रिकॉर्ड.
छठा रिकॉर्ड: वहीं भारतीय टीम का बल्लेबाजी रन रेट 8.2 (कम से कम 200 गेंद) था. जो किसी भी टेस्ट पारी में सर्वाधिक है.
सातवां रिकॉर्ड: इसके अलावा रोहित और यशस्वी ने 19 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप की, जो किसी भी रेडबॉल क्रिकेट में सबसे तेज है.
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.