वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड, 30 ओवर में आईं महज 2 बाउंड्री 

19 NOV 2023 

Credit: Getty, ICC

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच आज (19 नवंबर) वर्ल्ड कप फाइनल है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है.  

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. इस दौरान धीमी बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया ने बनाया. टीम इंडिया 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

वर्ल्ड कप 2023 फाइऩल में भारत की ओर से 11 से 40 ओवर के बीच केवल दो चौके ही लगे. ये दो चौके केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आए. 

यानी 180 गेंद में भारतीय बल्लेबाज केवल दो बार गेंद को बाउंड्री में दाखिल कर पाए.विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी तो जरूर की. पर कोई भी खुलकर नहीं खेल सका. 

भारत ने मैच में एक बार 97 तो एक बार 81 गेंद बिना बाउंड्री के खेली. यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे खराब रिकॉर्ड है. 

इससे पहले केवल एक ही बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 11 से 40 ओवर के बीच दो चौके लगा सकी है. 

वहीं इस वर्ल्ड कप में भारत पहली बार मिडिल ओवर्स में कोई सिक्स नहीं लगा सका. इससे टीम इंडिया पर दबाव बन गया. 

यह इस वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा जबकि ओवरऑल बिना बाउंड्री के तीसरी सबसे लंबी अवधि रही. यहां पर भारतीय टीम नीदरलैंड्स से ही पीछे रही. 

भारत ने 10 ओवर के पावरप्ले में 80/2 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया ने इसके बाद 10.1 ओवर्स से लेकर 40 ओवर के बीच 117 रन बनाए और 3 व‍िकेट गंवाए.