इस दिग्गज का निधन, 2007 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम इंडिया के रहे थे मैनेजर

इस दिग्गज का निधन, 2007 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम इंडिया के रहे थे मैनेजर

Aajtak.in

3 August 2023

Credit: Getty/Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब अपने नाम किया था.

उस वर्ल्ड कप जीत में सुनील देव की भी अहम भूमिका रही थी. सुनील देव टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया के मैनेजर रहे थे. 

सुनील देव अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुनील का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया.

सुनील देव ने दिल्ली के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए थे.

साल 1996 के साउथ अफ्रीकी दौरे और 2014 के इंग्लैंड दौरे में भी सुनील भारतीय टीम के मैनेजर रहे थे.

सुनील देव को काफी प्रशासनिक अनुभव भी था. सुनील दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव भी रह चुके थे.

सत्तर के दशक के आखिर से 2015 तक वह बीसीसीआई और डीडीसीए की विभिन्न उप समितियों में भी रहे. सुनील 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं.