8 Oct 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.
भारतीय टीम अपने मुकाबले UAE में खेल सकती है. यह खुलासा ब्रिटिश मीडिया आउटलेट दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट में हुआ है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी. पाकिस्तान बोर्ड ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी को वेन्यू के तौर पर चुना है.
मगर BCCI अब तक भारतीय टीम को भेजने का वादा नहीं किया है. भारत ने 2008 से बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो यह खिताबी मुकाबला दुबई में कराया जा सकता है. ऐसे में पाकिस्तान को यह तगड़ा झटका होगा.
पाकिस्तान ने लाहौर को फाइनल के लिए चुना है. उसने भारत के सभी मैच इसी शहर में कराने का प्रस्ताव दिया है. यह जगह भारत-पाकिस्तान सीमा के काफी करीब है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक ही ग्रुप में है. हालांकि, PCB चेयरमैन को उम्मीद है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी.