Aajtak.in/Sports
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी
वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है. WTC 2023-25 राउंड की भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज है.
इसी दौरान टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे सर गैरी सोबर्स (गारफील्ड सोबर्स) अपनी पत्नी संग पहुंचे.
बारबाडोस के 'द केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम' में गैरी सोबर्स से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मिलवाया.
सोबर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अंजिक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर समेत टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों से मिले.
वहीं नंबर 1 टेस्ट बॉलर आर अश्विन ने भी महान गैरी सोबर्स संग मुलाकात का फोटो शेयर किया.
अश्विन ने लिखा- पिछली बार सर विव रिचडर्स से मुलाकात हुई थी. इस बार सर गैरी सोबर्स से...
सर गैरी सोबर्स ने 31 अगस्त 1968 को नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमॉरगन के मैलकम नैश के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.
गैरी सोबर्स ने 93 टेस्ट मैच में 8032 रन बनाए और 235 विकेट झटके. वहीं उन्होंने 1 वनडे खेला, इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया, इसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.