मोहम्मद सिराज नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सीधे नौवें पायदान से पहले स्थान पर कब्जा किया है.
एशिया कप 2023 फाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर कहर बरपाया था.
'मियां मैजिक' कहे जाने वाले मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को रैंकिग में पछाड़ दिया. नंबर 3 पर ट्रेंट बोल्ट हैं.
मोहम्मद सिराज के 694 अंक हैं, उन्होंने दूसरी बार वनडे रैंकिंग में यह मुकाम हासिल किया है. वर्ल्ड कप से पहले सिराज की यह ऐतिहासिक उपलब्धि है.
इससे पहले सिराज इसी साल की शुरुआत में नंबर 1 वनडे गेंदबाज बने थे. तब उन्होंने 736 रेटिंग अंक हासिल किए थे.
वहीं नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बाबर आजम और नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं.
भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर किया. इसके बाद 10 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया. यह मैच जिताने में सिराज का अहम रोल था.
सिराज ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और मैच में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट झटके.
बता दें कि सिराज को एशिया कप फाइनल में उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. मगर उन्होंने प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी.