मोहम्मद स‍िराज का टूटा दिल, INSTA पोस्ट देख मचा हंगामा

21 DEC 2023 

Credit: IPL, Social Media 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्ट‍िक पोस्ट शेयर किया. 

'मिया भाई' का यह पोस्ट देख  सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई लोगों ने उनकी इंस्टा स्टोरी साझा की. 

दरअसल, सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में 5 टूटे हुए दिल के इमोजी शेयर किए. 

इसके बाद फैन्स भी हैरान रह गए. कई फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक रहे कि आख‍िर सिराज के साथ क्या हो गया. 

हाल में सूर्यकुमार यादव ने भी टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया था. 

पर सूर्या के मामले में माना गया था कि वो हार्द‍िक पंड्या के मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने से न‍िराश थे. 

पर, सिराज ने ऐसा क्यों किया है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम आशंकाएं व्यक्त की जा रही है. 

मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में खेले थे, जहां उन्होंने 14 विकेट हास‍िल किए थे. 

19 नवंबर को वर्ल्ड कप हारने के बाद भी सिराज मैदान पर भावुक हो गए थे ओर रोने लगे थे.