छक्कों की बरसात कर भारतीय टीम ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड... टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

30 Sep 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

इसी दौरान भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए सबसे तेज फिफ्टी, शतक और दोहरे शतक का रिकॉर्ड बनाया. इसी दौरान छक्कों का रिकॉर्ड भी बना.

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 96 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई है. उसने कानपुर टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया है.

इससे पहले इंग्लैंड ने 2022 में 29 पारियों में 89 छक्के लगाए थे. भारतीय टीम ने इस साल (2024 में) सिर्फ 14 पारियों में ही कुल 96 छक्के लगा दिए.

अभी भारतीय टीम को इस साल 7 टेस्ट और खेलने हैं. ऐसे में उसके पास एक कैलेंडर ईयर में 150+ टेस्ट छक्के लगाने वाली पहली टीम बनने का मौका रहेगा.

इंग्लैंड ने 2022 में भारत को ही पछाड़कर एक साल में सर्वाधिक टेस्ट सिक्स का रिकॉर्ड बनाया था. टीम इंडिया ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के उड़ाए थे.